सहारनपुर, अक्टूबर 25 -- दून हिल्स एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले स्कूल के होनहार छात्र माज़ और संयम को पुरसकृत किया गया। इस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। मुजफ्फरनगर रोड स्थित स्कूल परिसर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में डायरेक्टर तनुराज वर्मा और प्रधानाचार्य डॉ. अंजली वर्मा ने बताया कि एकेडमी के होनहार छात्र माज़ और संयम ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद हरदोई और गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश लिया है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में दोनों छात्रों को प्रमाणपत्र व टेबलेट देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम, द्व्तिीय...