देहरादून, नवम्बर 26 -- फोटो देहरादून। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के सभागार में बुधवार को साहित्यकार डॉ. राजेश पाल एवं डॉ. सुशीला पाल द्वारा संकलित हरिद्वार एवं देहरादून जिले की तराई में गाने गाए जाने वाले लोकगीतों के संकलन की पुस्तक उत्तराखंड के पहाड़ताली लोकगीत का लोकार्पण किया गया। इसके बाद इन लोकगीतों का लोक गायकों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रसिद्ध संस्कृति कर्मी साहित्यकार डॉ नंदकिशोर हटवाल ने बताया कि पुस्तक हरिद्वार देहरादून जिलों के लोकगीतों की मौलिक पुस्तक है और उत्तराखंड के गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी लोकगीतों की परंपरा में मैदानी क्षेत्र के लोकगीतों का संकलन आ जाने से उत्तराखंड के लोकगीतों का एक समग्र अध्ययन संभव हो सकेगा। इस दौरान डॉ. सुरेंद्र दत्त सेमल्टी, इतिहासकार डॉ. योगेश धस्माना, प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी, कवि...