कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। अखिल भारतीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता दून स्मैशर्स में शहर के अनिल श्रीवास्तव शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता है। 31 अक्तूबर से दो नवंबर के बीच हुए मुकाबले में भारतीय जीवन बीमा में कार्यरत अनिल ने अंडर-50 आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल मुकाबले में अनिल ने दिल्ली के विक्रम भसीन को 21-8, 15-21, 21-15 से पराजित किया। प्रतियोगिता में शहर के ही अर्जुन सिंह ने पुरुष अंडर-50 वर्ग में कांस्य पदक और महिला वर्ग में आईआईटी की चांदना दत्ता ने अंडर-55 आयुवर्ग में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले अनिल श्रीवास्तव इससे पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...