हाथरस, अक्टूबर 18 -- दून पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य जे. के. अग्रवाल के अनुभवी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ब्रिटिश काउंसिल की "रीड्स परियोजना" के अंतर्गत "वैश्विक प्रकाश उत्सव: भारत, इज़राइल, चीन और सिंगापुर की त्योहार यात्रा" विषय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रिड्स का शुभारंभ शिक्षिका भावना शर्मा संग नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मधुर गीत "हैप्पी दिवाली" से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया। गतिविधि में विद्यार्थियों ने भारत के महान ग्रंथ रामायण पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर "अंधकार पर प्रकाश की विजय" का सशक्त संदेश दिया। आयोजित कार्यक्रम में रामायण पोशाक प्रतियोगिता में बच्चों ने भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव, कैकयी, भरत, रावण, लव-कुश, वानर सेना एवं गरुड़ जैसे पात्रों की भूमिकाएँ निभाकर मंच पर रैंप ...