हाथरस, नवम्बर 22 -- दून पब्लिक स्कूल, हाथरस ने जातीय सौहार्द सप्ताह के अंतर्गत हंगरी की बुडापेस्ट ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय अकादमी के साथ एक प्रेरणादायक अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल आदान-प्रदान (विनिमय) कार्यक्रम का आयोजन किया। सत्र को विशेष बनाने वाला क्षण रहा, जब दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के प्रधानाचार्य जे के अग्रवाल तथा बुडापेस्ट ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय अकादमी, हंगरी की प्रधानाचार्या श्रेयशी दास के मध्य सार्थक और ज्ञानवर्धक संवाद हुआ। इस सत्र ने दोनों देशों के विद्यार्थियों को सांस्कृतिक विविधता, सम्मान और वैशिक सद्भाव पर सार्थक संवाद का अवसर प्रदान किया। वर्चुअल सत्र में हंगरी के विद्यार्थियों ने भारतीय( दून पब्लिक स्कूल) छात्रों से उनके विद्यालय, कक्षा की गतिविधियों, पसंदीदा भोजन तथा भारत भ्रमण से जुड़े प्रश्न पूछे। वहीं भारतीय (दून पब्लिक स्कूल) ...