हाथरस, सितम्बर 28 -- दून पब्लिक स्कूल, हाथरस की विशेष प्रातःकालीन सभा के अवसर पर आयोजित नवरात्रि महोत्सव शक्ति, भक्ति और आनंद का अद्भुत संगम बनकर सभी के हृदय को स्पर्श कर गयी। सभा का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य जे के अग्रवाल एवं फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मंगलमय गणेश वंदना से हुआ। सभा में नवदुर्गा (शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री)के स्वरूप में उपस्थित कन्याओं का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर पूजन किया गया। नवरात्रि के महत्वपूर्ण अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपनी धर्मपत्नी के साथ स्वयं नवरात्रि व्रत रखकर अपने विद्यार्थियों के समक्ष इसका महत्व एवं उदाहरण प्रस्तुत किया है। सभा में नवदुर्गा...