छपरा, जुलाई 13 -- विजेताओं को मिला मोबाइल, चेक और मेडल छात्रों को मिला पुरस्कार, स्कूल में मना उत्सव का माहौल छपरा। हिन्दुस्तान ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दून सेंट्रल स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निदेशक द्वारा विजेता विद्यार्थियों को मोबाइल फोन, नकद राशि के चेक, प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान किए गए। विद्यालय के कक्षा चार के छात्र शिवेन शिवाय ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्हें मोबाइल फोन पुरस्कार स्वरूप दिया गया। वहीं कक्षा तीन के विक्रम प्रताप ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर Rs.2100 का चेक जीता। इसी कड़ी में, कक्षा तीन की निधयाना श्री को जिला में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर Rs.1100 का चेक दिया गया। कक्षा चार के साहिल कुमार...