देहरादून, सितम्बर 24 -- फोटो -कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दून में किया सिल्क एक्स्पो 2025 का शुभारंभ -सेलाकुई पावरलूम की साड़ियां देखकर खुश हुए मंत्री देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन, केन्द्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, रेशम निदेशालय एवं उत्तराखंड को-ऑपरेटिव रेशम फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिल्क एक्स्पो 2025 का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दून सिल्क ब्रांड अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। बुधवार को मंत्री गणेश जोशी ने राजपुर रोड स्थित एक होटल में एक्स्पो में लगे स्टॉलों का अवलोकन भी किया। मंत्री जोशी सेलाकुई पॉवरलूम द्वारा तैयार की गई साड़ियों पर काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने रेशम कीट पालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित ...