देहरादून, नवम्बर 15 -- देहरादून। लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से हर साल सर्दियों में चालीस से ज्यादा जगह अलाव जलाए जाते हैं। निगम ने इसके लिए लकड़ियों की व्यवस्था करने को टेंडर जारी कर दिया है। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने लोक निर्माण अनुभाग को रैन बसेरों में मरम्मत आदि करने और पर्याप्त बिस्तरों की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अलाव की संख्या लोगों की जरूरत के हिसाब से बढ़ाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...