देहरादून, दिसम्बर 20 -- देहरादून। मेयर सौरभ थपलियाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निगम की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून नगर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विभिन्न मांगें पूरी करने और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर जनसुविधाओं के विस्तार व शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाएं जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...