देहरादून, दिसम्बर 6 -- देहरादून। दून विश्वविद्यालय के डॉ. बीआर अंबेडकर पीठ केंद्र में महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर के जीवन, कार्य और दर्शन को नमन किया गया। कुलसचिव दुर्गेश डिमरी सहित संकाय व छात्रों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य लाइब्रेरियन प्रो. आशीष कुमार ने समतामूलक समाज के निर्माण में डॉ. अम्बेडकर की भूमिका पर वक्तव्य दिया। प्रो. हर्ष डोभाल ने अंबेडकर पीठ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, जबकि प्रो. एचसी पुरोहित ने 'बोधिसत्व' की अवधारणा को डॉ. अंबेडकर के जीवन से जोड़ा।कार्यक्रम में डॉ. अचलेश दावरे, डॉ. चंद्रिका कुमार, डॉ. सुधांशु जोशी सहित कई लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...