देहरादून, जुलाई 28 -- दून विश्वविद्यालय को शोध, पेटेंट, ट्रेडमार्क के साथ ही व्यवसायिक योजनाओं में राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम(एनआरडीसी) का अहम साथ मिलेगा। सोमवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की पहल पर दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल और एनआरडीसी के चेयरमैन कमोडोर अमित रस्तोगी ने इस महत्वपूर्ण करार पर हस्ताक्षर किए। यह करार दून विश्वविद्यालय के शोध कार्यों को उद्योगों, स्टार्टअप और राष्ट्रीय प्राथमिकता वाली योजनाओं से जोड़ने का काम करेगा। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री के विकसित भारत-2047 के विजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ऐतिहासिक क्षण न केवल दून विश्वविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे उच्च शिक्षा जगत और राज्य के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के...