देहरादून, जुलाई 17 -- विभिन्न क्षेत्रों में अब दून विश्वविद्यालय आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर शोध करेगा। इसके लिए विवि को अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की योजना के तहत आईआईटी मद्रास के पार्टनरशिप फॉर एक्सीलेरेटेड इनोवेशन एंड रिसर्च (पेअर) नेटवर्क में शामिल कर लिया गया है। विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने इसके लिए आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी कामाकोटि का आभार व्यक्त किया है। प्रो. डंगवाल ने बताया कि आईआईटी मद्रास पिछले कई वर्षों से एनआईआरएफ रैंकिंग में लगातार प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि कुमाऊ विश्वविद्यालय और दून विश्वविद्यालय पूरे उत्तराखंड राज्य में केवल दो संस्थान हैं जो इस प्रतिष्ठित पेअर प्रोग्राम का हिस्सा बनने में सफल रहे हैं। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप अनुसंधान में विषय व अन्य तरह के सह...