देहरादून, नवम्बर 24 -- दून विश्वविद्यालय में सोमवार को सेमीकंडक्टर तकनीक के उभरते रुझानों और उद्योग-अकादमिक सहयोग की संभावनाओं पर विशेष संवाद-सत्र आयोजित किया गया। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी एप्लाइड मैटेरियल्स के रिसर्च एंड डेवलपमेंट डायरेक्टर डा. आर. गोपीचंद्रन ने छात्रों और फैकल्टी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सेमीकंडक्टर मैटेरियल्स, प्रोसेस इंटीग्रेशन और एडवांस्ड मैटीरियल्स आने वाले वर्षों में तकनीक के भविष्य को निर्धारित करेंगे। उन्होंने उद्योग में विकसित हो रही नई स्किल्स और रोजगार के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी। कुलपति प्रो. सुरेखा डांगवाल ने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से विस्तार करने वाले क्षेत्रों में शामिल है और अगले दशक में लाखों युवाओं को रोजगार प्रदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि एप्लाइड मैटेरियल्स ...