देहरादून, अक्टूबर 10 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में शुक्रवार को भारतीय सामाजिक विज्ञान संस्थान संघ (आईएएसएसआई) के 24वें वार्षिक सम्मेलन का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। सीएम धामी ने कहा कि सामाजिक विज्ञानों के शोध को नीति निर्माण से जोड़ना समय की आवश्यकता है, ताकि विकास के प्रयास धरातल पर अधिक प्रभावी हो सकें। उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने स्वागत भाषण दिया और कहा कि सम्मेलन उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए सतत विकास की दिशा में नए विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर देगा। सम्मेलन में देशभर से आए प्रमुख सामाजिक वैज्ञानिक, शोधकर्ता और नीति निर्माता भाग ले रहे हैं। आयोजन सचिव प्रो. आर. पी. ममगाईं ने बताया कि सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, आजीविका सुरक्षा, शहरीकरण, हरित विकास मार्ग और अ...