देहरादून, अगस्त 18 -- सोमवार को दून लाइब्रेरी एवं शोध केंद्र में इंद्रमणि बडोनी सम्मान समारोह में वरिष्ठ आंदोलनकारी एवं बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता विजय जड़धारी को सम्मानित किया गया। स्व. इंद्रमणि बडोनी की पुण्य तिथि के अवसर पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गढ़रत्न वरिष्ठ लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, इंद्रमणि बडोनी चैरिटेबल फाउंडेशन के विनोद बडोनी ने जड़धारी को सम्मान पत्र और 51 हजार रुपए प्रदान किए। कार्यक्रम में इंद्रमणि बडोनी पर पुस्तक का विमोचन हुआ, जिसके लेखक गिरीश बडोनी, अनिल नेगी और संपादक गणेश कुकसाल हैं। कार्यक्रम में लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, डॉ. शैलेन्द्र मैठाणी, गिरीश सुंद्रियाल स्व. इंद्रमणि बडोनी के विचारों, विजय जड़धारी के चार दशक लंबे संघर्ष को याद किया। बी...