देहरादून, नवम्बर 20 -- Doctors Recruitment: दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 104 संविदा स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती के लिए महज तीन ही डॉक्टर पहुंचे। 101 पद अभी भी खाली रह जाएंगे। यहां पर वेतन निजी अस्पतालों के मुकाबले दो से तीन गुना कम होने की वजह से डॉक्टरों का मोहभंग हो रहा है। बुधवार को कुलपति प्रो. अरुण त्रिपाठी, निदेशक डॉ. अजय आर्य एवं प्राचार्य डॉ. गीता जैन की कमेटी ने इंटरव्यू लिए। स्पेशलिस्ट के पदों पर 13 प्रोफेसर, 29 एसो. प्रोफेसर और 54 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों, सुपर स्पेशलिटी में प्रोफेसर के दो, एसो. प्रोफेसर के दो और असिस्टेंट प्रोफेसर के चार पदों पर इंटरव्यू रखे थे। इनमें इमरजेंसी, रेडियोलॉजी एवं एनोटमी के 3 डॉक्टर ही इंटरव्यू के लिए आए। यह भी पढ़ें- सूरज ढलते ही दिखना बंद; हाथ-पैरों में 13-13 अंगुली; इन...