देहरादून, जुलाई 25 -- स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों को दिए निर्देश देहरादून, मुख्य संवाददाता। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में राज्य के पहले ऑर्गन बैंक की स्थापना की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को यमुना कालोनी आवास में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियो को कार्यवाही के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के समक्ष विभागीय अधिकारियों ने राज्य में स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन की स्थापना को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के पहले ऑर्गन बैंक की स्थापना राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में की जा रही है। इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। इसकी स्थापना के लिए एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ अतुल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो ऑर्गन बैंक की...