देहरादून, अप्रैल 18 -- दून मेडिकल कॉलेज में पहली बार 3डी एंडोविजन से लेप्रोस्कोपिक रेडिकल प्रोस्टेटेक्टॉमी सर्जरी की है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सिर्फ एम्स ऋषिकेश में उपलब्ध थी, लेकिन दून मेडिकल कॉलेज ने नई तकनीक में सफल सर्जरी कर चिकित्सकीय सुविधाओं का नया अध्याय शुरू कर दिया है। प्राचार्य डॉ. गीता जैन और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस बिष्ट ने यूरोलॉजी विभाग एवं ऑपरेशन थिएटर की पूरी टीम को इस सर्जरी के लिए बधाई दी है। इस सर्जरी में एनेस्थेटिस्ट डॉ. शोभा एवं डॉ. अतुल के साथ ही यूरोलॉजी के जूनियर रेजिडेंट डॉ. विवेक, सीनियर नर्सिंग अफसर नीलम अवस्थी, नर्सिंग अफसर धर्मेंद्र, मीना, सरस्वती और तिलक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह तकनीक सर्जरी के दौरान डॉक्टर को गहराई और सटीकता के साथ देखने की सुविधा देती है, जिससे रोगी को सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त ...