देहरादून, जून 15 -- देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में छह विभागों में एचओडी के तबादले होने के बाद सरकार ने यहां पर अन्य मेडिकल कॉलेजों से प्रोफेसर स्तर के डॉक्टर भेजे हैं। इनको यहां पर एचओडी बनाया जाएगा। इसके अलावा दो विभागों में पहले से ही प्रोफेसर तैनात है। दून मेडिकल कॉलेज में ईएनटी में प्रोफेसर डॉ. रविंद्र सिंह बिष्ट, एनेस्थीसिया में प्रो. डॉ. अतुल कुमार पहले से तैनात है। इनका एचओडी बनना लगभग तय है। इसके अलावा सरकार ने फार्माकोलॉजी में अल्मोडा से प्रो. डॉ. रंगीन सिंह रैना, पैथोलॉजी में श्रीनगर से प्रो. डॉ. गजाला रिजवी, फिजियोलॉजी में अल्मोडा से प्रो. डॉ. विरेंद्र द्विवेदी, एनाटॉमी में अल्मोडा से प्रो. एके सिंह को भेजा गया है। प्राचार्य प्रो. डॉ. गीता जैन ने बताया कि दून से तबादले वालों को रिलीव कर दिया है। अन्य मेडिकल कॉलेजों से आए प्रोफे...