देहरादून, अप्रैल 8 -- चांद मोहम्मद दून मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र पढ़ाई के दबाव में तनाव का शिकार हो रहे हैं। फिजियोलॉजी विभाग की पीजी चिकित्सक डॉ. सुप्रिया सिंह के शोध में यह चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। कॉलेज के दो बैच के प्रथम वर्ष के छात्रों पर किए गए शोध में 87.3 फीसदी छात्र-छात्राएं तनावग्रस्त मिले हैं। वहीं 38.1 फीसदी का बीएमआई अधिक मिला। वह ओवरवेट और मोटापे का शिकार मिले। इसके पीछे गलत खानपान, फिजिकल एक्टिविटी से दूरी, समय से नहीं खाना, पढ़ाई का दबाव, कम नींद, ज्यादा देर बैठने, घर से दूर रहने, लगातार क्लासेज, भविष्य की चिंता कारण रहे हैं। छात्रों को अच्छा खाना समय से खाने, व्यायाम, मेडिटेशन, योगा, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों समेत अन्य फिजिकल एक्टिविटी अपनाने और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता की सलाह दी गई है। मूल रूप से ...