देहरादून, सितम्बर 17 -- राजधानी देहरादून में आपदा व अतिवृष्टि से हुए नुकसान के 24 घंटे के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। सहस्त्रधारा के मजाड़ा गांव और कारलीगढ़ गांव में भी आपदा से काफी नुकसान हुआ है। सड़कें भी टूटी होने से आवागमन में परेशानियां हो रही हैं। फुलेट गांव में छह लोगों के दबे होने की सूचना मिली है लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी है। अधिकारियों ने बताया कि 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे पुलिस और बचाव दल को यह सूचना मिली थी। मगर रास्ते की दुश्वारियों ने एसडीआरएफ के रेस्क्यू अभियान की गति को रोक लिया था। करीब सात घंटे बाद एसडीआरएफ मौके पर पहुंची तो वहां पर बिजली नहीं थी। रात हो गई थी और अब बुधवार को टीमें वहां पहुंच गई है। रेस्क्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, मसूरी देहरादून मा...