देहरादून, जून 19 -- शास्त्रीय संगीत, नृत्य को समर्पित संस्था अनंत गोपाल संगीत मंच समिति एवं गुरुकुल देहरादून तरंग-2025 के माध्यम से अनंत गोपाल संगीत मंच का स्वर्ण जयंती समारोह आगामी 22 जून को श्री गुरुनाम राय मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम पटेलनगर में सायं पांच बजे से आयोजित होगा। गुरुवार को प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में आयोजन की जानकारी देते हुए संस्था प्रबंधक नरेश भटनागर, अध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी-प्रचार मंत्री अरुण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष ध्रुव भटनागर, उपाध्यक्ष डॉ.यश श्रीवास्तव ने बताया कि तरंग अनंत गोपाल संगीत मंच के पचास साल के गौरवशाली वर्ष के इस आयोजन में संस्था के सौ से अधिक छात्रों की संतवाणी, नाद ब्रह्मा, ताल तंत्र, सुर सृजन, आदियोगी आदि संगीतमय प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खं...