देहरादून, अगस्त 2 -- देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में स्तनपान सप्ताह का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. डॉ. गीता जैन ने कहा कि स्तनपान मां -बच्चे दोनों के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार है। मां का दूध शिशु के लिए भोजन ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण आहार है। हल्का और सुपाच्य होने के साथ सभी पोषक तत्व सही मात्रा में मौजूद होते हैं। मां के दूध में एंटीबॉडी सहित संक्रमण और अन्य कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है। इसलिए इसे शिशु का पहला टीका भी कहा जाता है। कार्यक्रम के दौरान स्तनपान करने के लिए जोर दिया गया। जो कि बच्चे में मस्तिष्क के विकास के लिए मदद करता हैं। मां का दूध बच्चे के लिए अमृत है। नर्सिंग के छात्रों ने स्तनपान के फायदे पर नाट्य मंचन किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरएस बिष्ट, बाल रोग विभाग अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, डॉ. ग...