देहरादून, अप्रैल 24 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दून में सेना या अर्द्ध सैन्य बलों की वर्दी बिक्री पर पुलिस ने सख्ती की है। दुकान संचालक वर्दी या वर्दी का कपड़ा बेचने से पहले खरीदने वाले के पहचान पत्र का सत्यापन करेंगे। इसका समय-समय पर पुलिस सत्यापन करेगी। कमी मिलने पर दुकान संचालक के खिलाफ देश की सुरक्षा को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुछ आतंकवादी सेना की वर्दी पहनकर आए। यही वजह रही कि शुरुआत में पर्यटक इनसे दूरी नहीं बना पाए। इसके बाद आम लोगों को वर्दी बेचे जाने पर सवाल उठा। इस घटना को देखते हुए बुधवार को एसएसपी अजय सिंह ने दून में सैन्य और अर्द्ध सैन्य बलों की वर्दी बेचने वाले दुकान संचालकों का सत्यापन कराया। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ऐसी वर्दी...