देहरादून, अक्टूबर 13 -- कांग्रेस ने दून में वोट चोरी पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों से फीडबैक लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने निष्पक्ष चुनाव की मांग उठाई। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव वीरेंद्र पोखरियाल के नेतृत्व में कैंट विधानसभा के अंतर्गत कांग्रेसियों ने जीएमएस रोड स्थित एक वेंडिंग प्वाइंट में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर वोट चोरी पर सुझाव लिए और उनका फीडबैक भी लिया। वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ पार्टी वोट चोरी को लेकर अभियान चला रही है। कांग्रेस निष्पक्ष चुनाव की मांग करती रही है। वोटर लिस्ट पारदर्शी हो। वोटर को अपना मत देने के लिए पूरा अधिकार होना चाहिए। कांग्रेस का कहना है कि सिस्टम ऐसा हो कि चुनावों में सरकारी मशीनरी निष्पक्ष चुनाव को अंजाम दे सके। पूर्व कैबिनेट मंत्...