चमोली, फरवरी 18 -- विधान सभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण से इतर देहरादून में आयोजित होने के विरोध में गैरसैंण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में रामलीला मैदान में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के सम्ममुख एक दिवसीय उपवास किया। कांग्रेसी 11 बजे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा पर मार्लापण किया व उपवास पर बैठ गए। नगर पंचायत गैरसैंण अध्यक्ष मोहन भंडारी का कहना था कि सरकार को गैरसैंण के नाम पर ठंड लग रही है जिस कारण उसने नियम के विरूद्ध ग्रीष्मकालीन राजधानी में बजट सत्र चलाने के बजाय देहरादून में बजट सत्र कर रही है। कहा कि यदि बजट सत्र यहां होता तो कई छोटी-मोटी समस्याओं का भी कुछ हद तक समाधान हो जाता। उपवास रखने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह नेगी, ...