देहरादून, अक्टूबर 13 -- देहरादून। प्रेमनगर थानाक्षेत्र स्थित हॉस्टल से पिछले महीने लापता हुए छात्र का अब तक पता नहीं लग पाया है। एसओ प्रेमनगर कुंदन राम ने बताया कि कंडोली स्थित हॉस्टल के वार्डन चंद्र प्रकाश ने तहरीर दी। बताया कि आदित्य निवासी राजीवनगर, पटना, बिहार उनके हॉस्टल में रहकर एक संस्थान में पढ़ाई कर रहा था। 20 सितंबर को सुबह करीब आठ बजे आदित्य आउट पास लेकर हॉस्टल से बाहर गया। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा है। छात्र की कई दिनों तक तलाश की गई। वह अपने घर भी नहीं पहुंचा। एसओ ने बताया कि रविवार को छात्र के लापता होने का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...