देहरादून, सितम्बर 22 -- देहरादून। राजधानी देहरादून में आज सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक युवती की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया। पुलिस के अनुसार, युवती का शव पीतांबरपुर टी एस्टेट इलाके में एक बोरे में मिला है। घटना बसंत विहार थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, युवती का शव जंगल में नाले में पड़ा हुआ पाया गया। जो एक बोरे में बंद था। युवती ने लोअर और टी-शर्ट पहन रखी थी। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिससे पुलिस की जांच में चुनौती बढ़ गई है। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...