देहरादून, सितम्बर 29 -- देहरादून। दून शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मृत पशु नहीं उठने के कारण निगम और जिला पंचायत की दिक्कतें बढ़ गई हैं। बीते बुधवार रिंग रोड पर एक वाहन को रोककर कर्मचारियों से मारपीट करने से नाराज ठेकेदारों ने पशुओं को उठाने से इंकार कर दिया है। सभी ने मांग की है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाए। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि जल्द से जल्द समस्या हल करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...