देहरादून, जून 11 -- देहरादून में अवैध तरीके से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने बीएसएफ की मदद से स्वदेश भेज दिया है। पांचों अवैध तरीके से पटेलनगर क्षेत्र में रह रहे थे, आरोपियों के पास बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद हुए थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 20 और 21 मई को पुलिस ने शहर में सत्यापन अभियान चलाया था। इस दौरान पटेलनगर क्षेत्र से चार महिला, एक पुरुष बांग्लादेशी हिरासत में लिए गए थे। आरोपियों के पास भारत में रहने संबंधी कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अवैध तरीके से भारत में आए और देहरादून में रहने लगे। भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आरोपियों को बांग्लादेश भेजने की कार्रवाई की गई। इस बाबत एक टीम गठित की गई थी। बीएसएसफ से संपर्क के बाद मंगलवार को सभी को बांग्लादेश बॉर्डर से बांग्लादेश की ए...