देहरादून, फरवरी 18 -- उत्तराखंड महिला मंच ने यूसीसी के विरोध में मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित मातृशक्ति स्थल पर धरना दिया। उन्होंने समान नागरिकता कानून के नाम पर लागू किए गए यूसीसी को असंवैधानिक और आपसी सौहार्द खत्म करने वाला कानून करा दिया। मंच के पदाधिकारी निर्मला बिष्ट और कमला पंत ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 44 में यह प्रावधान है कि भारत के समस्त नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता बनाई जानी चाहिए। कोई एक राज्य ऐसा कानून बनाता है तो यह संविधान का सीधा उल्लंघन है। यह कानून एक राष्ट्र के नागरिकों के लिए एक ही नागरिकता हो सकती है इस अवधारणा को भी स्पष्टतः नकारता है और राष्ट्रीय एकता के लिए भी एक खतरनाक है I संविधान के तहत मिले भू अधिकार और नागरिकों के स्वतंत्रता के मूल अधिकार का भी निषेध करता है। विवाह, तलाक एवं सहजीवन में रहने के लिए अनिव...