देहरादून, अगस्त 7 -- कांग्रेस ने दून वैली नोटिफिकेशन 1989 में किए गए संशोधन पर उठाए सवाल रेड, ऑरेंज श्रेणी के उद्योगों समेत मास्टर प्लान में केंद्र का हस्तक्षेप हुआ खत्म देहरादून, मुख्य संवाददाता। कांग्रेस ने सरकार पर देहरादून में भी केदारनाथ और धराली जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए माहौल तैयार करने का आरोप लगाया। कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार ने दून वैली नोटिफिकेशन 1989 में संशोधन करवा कर दून के पर्यावरण को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इसके खिलाफ एनजीटी में अपील कर दी गई है। एनजीटी ने 19 सितंबर तक सरकार से जवाब मांगा है। कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए धस्माना ने बताया कि देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट की ओर से अधिवक्ता वेदांत बिजल्वाण और अभिषेक दरमोड़ा ने एनजीटी में अपील की। 13 मई...