देहरादून, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों से उत्साहित भाजपाइयों ने शुक्रवार को दून में जीत का जश्न मनाया। भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में हुए जश्न में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया। सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि इस जीत ने पूरे देश के भाजपा और एनडीए समर्थकों में नया उत्साह भर दिया है। एनडीए गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-तिहाई सीटें जीतकर एक अद्भुत और ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और विजय जुलूस निकाला। भाजपा महानगर कार्यालय के आगे जमकर नारों की गूंज सुनाई देती रही। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचकर जीत की खुशी मनाई। अग्रवाल ने कहा कि यह परिणाम आने वाले राजनीतिक माहौल के लिए सकारात्मक संदेश...