देहरादून, नवम्बर 27 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। फेमस ब्रांड निविया कंपनी के साफ्ट लाइट मॉइश्चराइजिंग क्रीम के दून में नकली लेबल पकड़े गए हैं। इन्हें नकली उत्पादों पर लगाकर बेचने के लिए बनवाया जा रहा था। आरोपी प्रिंटर दुकान संचालक के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने कॉपी राइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि निविया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि गोपाल झा बुधवार को कोतवाली पहुंचे। बताया कि घोसी गली में उनकी कंपनी के मॉइश्चराइजिंग क्रीम के नकली लेबल छापे जा रहे हैं। जिन्हें उनकी कंपनी के नाम से बने नकली प्रोडक्ट पर लगाकर बेचे जाने की संभावना है। पुलिस ने उनके साथ घोसी गली स्थित राज प्रिंट सॉल्यूशन में छापा मारा। इस दौरान दून यूनिवर्सिटी, मोथोरवाला निवासी मुकेश कुमार को पकड़ा गया। उनकी दुकान से निविया म...