लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- दून पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि नपाप अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया मौजूद रहे। संचालन शिवम दीक्षित ने किया। मुख्य व्यवस्थापक विमल अवस्थी रहे। आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और प्रबंधक डॉ गुरमेज़र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया है। स्वर और संगीत के साथ वाणी वंदना के साथ सान्वी अवस्थी, जसमीत कौर, प्रभगुन कौर,अन्वी पटेल ने नृत्य करके समां बांध दी। ईशान्वी वर्मा, ख्वाहिश सेठ, उकबा खान और गुरलीन कौर ने चिट्टियां कलाइयां गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। प्रधानाचार्य कविता शर्मा, आवासीय निर्देशिका सुरिंदर कौर, कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत कौर, रमेश गौतम जितेंद्र कुमा...