देहरादून, अप्रैल 23 -- पहलगाम में मंगलवार को हुए आंतकी हमले के विरोध में शिव सेना ने दून के बुद्धचौक जिला प्रमुख कुलभूषण राणा के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। देहरादून महानगर प्रमुख कमल शर्मा ने बताया कि जिस तरह श्रीनगर के पहलगाम में सिर्फ एक समुदाय को टारगेट किया गया। हाथ पर कलावा देखकर गोली मारी गई। पेंट तक उतार दी गई। यह आतंकवाद का घिनौना रुप है। शिवसेना इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती है। मौके पर उप प्रमुख सौरभ नेगी, जिला उप प्रमुख मुकेश कुमार रावत, जिला संगठन सचिव सिद्धेश राणा, जिला सचिव सूरज रावत, जिला सचिव नितिन रावत, जिला मीडिया सचिव जितेंद्र राघव, जिला कार्यालय सचिव आशीष टम्टा, रोहित राजपूत, विशाल थापा मौजूद रहे। बाल आयोग अध्यक्ष ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण देहरा...