देहरादून, जनवरी 29 -- देहरादून। दून में पहली बार लेजर डेंटिस्ट्री पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शहरों से प्रमुख दंत चिकित्सकों और फोटोना लेजर विशेषज्ञों ने भाग लिया। इसमें नई तकनीकों और अनुसंधानों पर चर्चा की गई। पूर्व दायित्वधारी और वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर सभी का स्वागत किया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नीतीश कांबोज ने लेजर डेंटिस्ट्री के महत्व पर प्रकाश डाला और इसके उपयोग से दंत चिकित्सा में होने वाले लाभों के बारे में जानकारी साझा की। इस दौरान डॉ. गौरी सहगल, डॉ. अनन्या वाधवा, डॉ. भव्य सिक्का, डॉ. लोकेश तोमर, डॉ. वैभव पाहवा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...