देहरादून, दिसम्बर 22 -- मायरा केयर फाउंडेशन की ओर से दून में जनवरी में ऑटिज्म केयर एवं लर्निंग मॉडल खोला जाएगा। यह जानकारी सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था की संस्थापक डा.निशांत नवानी ने दी। उन्होंने बताया कि यह मॉडल भारत में ऑटिज्म शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। डा. जया नवानी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य ऑटिज्म स्पेक्ट्रम पर आने वाले बच्चों, किशोरों व युवाओं को उनकी सामाजिक, आर्थिक पृष्ठभूमि से परे एक वन स्टॉप समग्र सेवा केंद्र उपलब्ध कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...