देहरादून, जुलाई 9 -- देहरादून। दून में बुधवार को चार डेंगू एवं तीन कोरोना के नए मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि डेंगू के मरीज दून अस्पताल, एएमआई और एचआईएचटी में मिले हैं। सभी की हालत सामान्य है। अब तक डेंगू के 168 मरीज सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश ठीक हो गए हैं। उधर, कोरोना के तीन नए मामले निजी लैब एवं कोरोनेशन अस्पताल में मिले हैं। अब तक कोरोना के 94 मामले सामने आए हैं। इनमें से पांच एक्टिव है, जिनमें महज एक भर्ती है। कहा कि डेंगू एवं कोरोना के लिए लगातार अभियान चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...