देहरादून, जुलाई 13 -- फोटो तीन दिवसीय महोत्सव 10 से 12 अक्टूबर तक महेंद्र ग्राउंड गढ़ी कैंट में देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। वीर गोर्खा कल्याण समिति देहरादून तीन दिवसीय गोर्खा दशै दिवाली सांस्कृतिक महोत्सव एवं राजकीय मेला का आयोजन गढ़ी कैंट के महेंद्रा ग्राउंड में करेगा। यह आयोजन 10 से 12 अक्टूबर तक चलेगा। रविवार को इस सबंध में समिति की एक बैठक गढ़ी कैंट में हुई। समिति अध्यक्ष कमल थापा ने बताया कि आयोजन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन को पिछली बार से भी बेहतर तरीके से करने की तैयारी चल रही है। गत वर्ष राज्य सरकार ने गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव को राजकीय मेला घोषित किया था। इस साल राजकीय मेले की तैयारी धूमधाम से की जा रही है। मेले में दर्शकों को मेघालय, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, असम के साथ-साथ गढ़व...