देहरादून, मार्च 7 -- देहरादून। मुंबई निवासी आरोपी दून में एक दुकान से किराये पर तीन कैमरे लेकर फरार हो गया। शुभम गर्ग गोविंद गढ़ में कैमरा किराये पर देने की दुकान चलाते हैं। कहा कि पिछले साल 27 मार्च को अनुराग पांडे निवासी तीसरी मंजिल, मसूरी अपार्टमेंट, बॉम्बे बाजार, जेपी रोड के पीछे, अंधेरी पश्चिम, मुंबई उनकी दुकान पर आया। उसने दुकान से तीन दिन के लिए तीन कैमरे किराये पर लिए। कैमरा किराए पर देने से पहले शुभम गर्ग ने अनुराग पांडे का आधार कार्ड लिया और चेक भी लिया। जब तीन दिन बाद अनुराग पांडे कैमरा वापस करने नहीं आया तो शुभम गर्ग ने उसे कॉल किया। उसका फोन बंद था। काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी का पता नहीं लगने पर बसंत विहार थाने में तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर बसंत विहार प्रदीप रावत ने बताया कि आरोपी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...