देहरादून, जून 27 -- दून में कांग्रेस ने शुक्रवार को मलिन बस्ती अधिकार पद यात्रा शुरू कर दी है। यात्रा की शुरुआत द्रोणपुरी कांवली रोड से की गई। यात्रा के माध्यम से रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड प्रभावितों समेत अन्य बस्ती वालों को घर के बदले घर देने की मांग उठाई गई। यात्रा कांग्रेस नेता वीरेंद्र पोखरियाल की अगुवाई में शुरू है, जो सभी दून की सभी विधानसभाओं में चलेगी। इस दौरान द्रोणपुरी में बस्ती में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कांग्रेस प्रदेश महासचिव विरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि बस्तियों के प्रभावितों की बात सुनी जाए। सालों से वे यहां रहे रहे हैं, इसलिए इन्हें अगर उजाड़ा भी जाता है तो उससे पहले इन लोगों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। गरीब तबके के ये लोग आखिर किस जगह जाएंगे। कहा कि पूर्व में इन बस्तियों में सरकार, विधायक निधि, सांसद ...