देहरादून, नवम्बर 15 -- देहरादून। रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित आदि गौरव महोत्सव मेले के शुभारंभ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने प्रस्तुति देकर शुरुवात की। जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य जनजाति शोध संस्थान उत्तराखंड की ओर से 15 से 17 नवंबर तक आदि गौरव महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया है। जिसमें उत्तराखंड सहित देश की तमाम जनजातियों की संस्कृतियों का रंग देखने को मिलेगा। आदि गौरव महोत्सव में जनजातीय प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में कपड़े, लकड़ी की कलाकृतियां, घर की सजावट के समान, पहाड़ी व्यंजनों के साथ कई चीजों को शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...