देहरादून, नवम्बर 19 -- दून में एनफील्ड आइस हॉकी सीजन 3 के तहत ट्रेन-द-ट्रेनर प्रोग्राम की शुरुआत हुई।इंटरनेशनल आइस हॉकी फेडरेशन के प्रशिक्षक कोच डैरिल ईसन ने 67 कोचों के प्रशिक्षण दिया। 17 नवंबर से शुरू आइस हॉकी सीजन की शुरुआत अपने पहले ऑन-ग्राउंड इंटरवेंशन ट्रेन द ट्रेनर प्रोग्राम हिमाद्री इंडोर आइस रिंक में हुई। इस दो सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर में लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से कुल 67 कोच भाग ले रहे हैं, जिनमें 39 कोच बेसिक मॉड्यूल और 28 कोच इंटरमीडिएट मॉड्यूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। - कैंप का नेतृत्व कोच डैरिल ईसन कर रहे कैंप का नेतृत्व कोच डैरिल ईसन कर रहे हैं।वह इंटरनेशनल आइस हॉकी फेडरेशन (आईआईएचएफ) द्वारा प्रमाणित प्रशिक्षक हैं।कोच डैरिल ईसन ने बताया कि वह इससे पहले यूनाइटेड किंगडम और हंगरी की राष्ट्रीय टीमों को प्र...