देहरादून, मार्च 8 -- अग्रवाल समाज देहरादून की ओर से होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को जीएमएस रोड स्थित होटल सैफरॉन लीफ कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से समां बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी महालक्ष्मी जी की प्रतिमा के सम्मुख अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नरेश बसंल ने होली शुभकामनाएं दीं। कहा कि होली का पर्व ही एकमात्र ऐसा पर्व है, जिसमें सभी गिले शिकवे कटुता दूर होते हैं और एक दूसरे से गले मिलकर रंग और गुलाल आदि लगाकर बधाई देते हैं, होली का पर्व भाईचारे और आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश देता है। इसके बाद कजरी, लठमार और फूलों की होली खेली गई। साधना शर्मा और उनकी टीम के छोटे-छोटे बच्चों ने होलिया में उड़े रे गुलाल, होली के दिन दिल खिल जाते हैं, मारो भर भर के ...