सीवान, जनवरी 30 -- सीवान। शहर के दून प्रेप स्कूल के होनहार छात्र नवनीत कुमार ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस) की प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। नवनीत की सफलता से पिता जितेंद्र कुमार समेत परिवार के लोग शिक्षक व विद्यालय गौरवान्वित है। स्कूल के प्राचार्य टीके मिश्रा ने नवनीत को सम्मानित किया व उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि दून प्रेप स्कूल शुरू से ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करता रहा है। विद्यालय में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, आरके मिशन देवघर, सीएचएस वाराणसी, गुरुकुल कुरुक्षेत्र जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। बताया कि इससे पहले भी सैकड़ों छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त ...