देहरादून, जुलाई 4 -- दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र और साहस फाउंडेशन समावेशी संसाधन केंद्र की ओर से शुक्रवार शाम केंद्र सभागार में दिव्यांग जनों की उद्यम में हिस्सेदारी विषय पर एक बातचीत का आयोजन किया गया। जिसमें विविध सामाजिक संस्थाओं, दिव्यांग जनों, उनके परिजनों ने भाग लिया। मुख्य रूप से इसमें दिव्यांगता, समावेशी जन समूह और बाजार एकीकरण पर आधारित बिंदुओं पर विमर्श हुआ। साहस फाउंडेशन समावेशी संसाधन केंद्र के शहाब नकवी ने कहा कि इस बातचीत का उद्देश्य है कि सामाजिक उद्यमों, संगठनों और उत्पादक समूहों को अपनी कहानियां साझा करने का मंच उपलब्ध हो। बातचीत में शैलेन्द्र नौटियाल, राकेश अग्रवाल, बृजमोहन शर्मा, जगदीश बाबला, बिजू नेगी, चंद्रशेखर तिवारी, देवेंद्र कांडपाल, शीबा चौधरी ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...