देहरादून, नवम्बर 8 -- देहरादून। 10 वें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने बालीवुड अभिनेता रणवीर शौरी, मुकेश खन्ना, दर्शन जरीवाला, इनामुलहक, सुदीप्तो सेन, जमील खान, लिलिपुट दून पहुंच चुके हैं। तीन दिन इस उत्सव का आयोजन पीवीआर सेंट्रियो मॉल और तुलाज इंस्टीट्यूट में हो रहा है। तुलाज में फिल्म अभिनेता एक पैनल डिस्क्शन में भी शामिल हो रहे हैं। आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि पिछले 9 सफल संस्करणों की तरह इस वर्ष भी अनेक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, अभिनेता, गायिका और कलाकार दर्शकों से सीधा संवाद करेंगे। इस वर्ष फिल्म स्क्रीनिंग्स के साथ दो विशेष आयोजन उत्तराखंड टैलेंट हंट और आंगन बाजार प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र है। वहीं दून पहुंचे अभिनेताओं ने उत्तराखंड की वादियों की तारीफ की है। दून में इस समय शानदार मौसम है, जिससे रणवीर शौरी, म...