देहरादून, अप्रैल 8 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राजस्थान के गंगानगर में तैनाती स्थल पर जान गंवाने वाले देहरादून के हवलदार की पार्थिव देह मंगलवार सुबह दून पहुंची। इस दौरान विधायक, पूर्व सैनिकों और स्थानीय लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने उमड़े। शिमला बाईपास रोड रतनपुर निवासी हवलदार संदीप रावत 18 गढ़वाल राइफल्स में राजस्थान के गंगानगर में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और आकस्मिक निधन हो गया। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे एंबुलेंस से उनकी पार्थिव देह देहरादून पहुंची। रतनपुर चौक से सेना के बैंड के संग सैन्य सम्मान के साथ उनकी पार्थिव देह रतनपुर स्थित निवास पर पहुंची। यहां परिवार और आसपास के लोगों ने अंतिम दर्शन किए। 35 वर्षीय हवलदार संदीप सिंह की पार्थिव देह को देखते ही पत्नी और मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया। यहां से पार्थिव देह को रत...